जैसा कि पहले घोषित किया गया था, इस मंगलबार को सप्तरी में भी आम-उपवास, अन्नदान और भेटघाट का कार्यक्रम रखा गया है; इसमें सभी कार्यकर्ता एवम् शुभचिंतक केवल अपने हिस्साका १ गिलास चावल दान करेंगे (दूसरों से संकलन नहीं करना है, बस अपना हिस्सा देना है)। स्थल पर संकलित अन्न CDO कार्यालय में सौंप दी जाएगी।
बैनर इस तरह का होगा। दूसरे जिले के साथी जो कार्यक्रम रख रहे हैं यही या इसी तरह के बैनर रख सकते हैं (या अपने अनुसार बदलाव भी कर सकते हैं)।
You must be logged in to post a comment.